पत्नी से विवाद को ले घरों में लगायी आग

शिवहर : थाना क्षेत्र के विशुनपुर मान सिंह गांव में सोमवार को एक सनकी पति रामअशीष राम ने अपनी शिक्षिका पत्नी पर स्कूल के ही एक शिक्षक से अवैध संबंध के शक में पत्नी से हुए विवाद में इतना आक्रोशित हो गया कि अपने ही घर में आग लगा लिया. ग्रामीण जबतक आग पर काबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 5:43 AM

शिवहर : थाना क्षेत्र के विशुनपुर मान सिंह गांव में सोमवार को एक सनकी पति रामअशीष राम ने अपनी शिक्षिका पत्नी पर स्कूल के ही एक शिक्षक से अवैध संबंध के शक में पत्नी से हुए विवाद में इतना आक्रोशित हो गया कि अपने ही घर में आग लगा लिया. ग्रामीण जबतक आग पर काबू पाते, आग की लपटे और तेज हो गयी व देखते ही देखते आसपड़ोस के दस घरों में आग पकड़ लिया.

अगलगी में कम से कम तीन लाख की क्षति का अंदाजा लगाया जा रहा है. अगलगी में राम अशीष राम के अलावा पड़ोसी चुन्नु ठाकुर, सहदेव ठाकुर, राम दयाल ठाकुर, राम चंद्र ठाकुर, अजय ठाकुर, शिव नाथ ठाकुर, गरीबन राम, देव नंदन राम, पुनिलाल राम व बदरी राम समेत अन्य लोग प्रभावित हुये हैं.

घटना से आक्रोशित पीड़ित पड़ोसियों ने सनकी रामअशीष राम को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी पत्नी का स्कूल के ही एक शिक्षक के साथ अवैध संबंध है, जिसको लेकर वह परेशान रहता था. गुस्से में आकर उसने घटना को अंजाम दिया. वहीं आरोप लगे शिक्षक ने आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि उसका उक्त शिक्षिका से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है.

स्थानीय सीओ योगेश कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद 6 घरों के जलने की पुष्टी करते हुए बताया कि शेष घर आंशिक रूप से जल गया है. अग्नि शामक दल द्वारा आग पर काबू पाया गया.

Next Article

Exit mobile version