Loading election data...

2009 से अब तक 3728 योजनाएं लंबित

शिवहर : ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2009-10 से वर्ष 2015-16 के 31 सितंबर 2015 तक एमआइएस के आधार पर लिये गये प्रतिवेदन के अनुसार जिले में कुल 10,710 योजना की शुरूआत की गयी थी. जिसमें तकनीकी कारणों से लंबित योजना 3,728 है. जबकि 6,982 योजना पूर्ण किये गये है. डुमरी-कटसरी प्रखंड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 5:44 AM

शिवहर : ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2009-10 से वर्ष 2015-16 के 31 सितंबर 2015 तक एमआइएस के आधार पर लिये गये प्रतिवेदन के अनुसार जिले में कुल 10,710 योजना की शुरूआत की गयी थी. जिसमें तकनीकी कारणों से लंबित योजना 3,728 है.

जबकि 6,982 योजना पूर्ण किये गये है. डुमरी-कटसरी प्रखंड में 1787 योजना में लक्ष्य के विरुद्ध 1096 योजना पूर्ण व 691 योजना लंबित है. इसी तरह पिपराही प्रखंड में 2586 के विरुद्ध 1356 योजना पूर्ण वे 1230 लंबित है.

पुरनहिया प्रखंड में लंबित योजना की स्थिति 299 है. 1527 योजना के विरुद्ध1228 योजना पूर्ण किये
गये है. शिवहर प्रखंड में 2057 एवं तरियानी में 2753 योजना के
विरुद्ध 1562 व 1710 योजना पूर्ण किये गये है. अजकि 495 व 1013 योजना अभी लंबित है. वहीं मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के 31 अक्तूबर तक जिले में कुल 965.31 लाख रुपये की राशि व्यय की गयी है.
जिसमें प्रखंड डुमरी कटसरी में 186.05 लाख रुपये, पिपराही में 165.28, पुरनहिया में 156.08, शिवहर में 96.88 एवं तरियानी में 361.02 लाख की राशि खर्च की गयी है. इस दौरान मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के अक्तूबर 2015 तक सृजित मानव दिवस कुल 3,04,521 वहीं डुमरी कटसरी में 88,1,45, तरियानी में 1,05704, पुरनहिया में 22,815, पिपराही में 43,8,75 व शिवहर में 43,982 मानव दिवस सृजित किये गये है.

Next Article

Exit mobile version