Loading election data...

जनप्रतिनिधि करें सहयोग

शिवहरः समाहरणालय के सभागार में मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक मंगलवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर डीएम ने अब तक सभी पर्व व त्योहारों में प्रशासन को अपेक्षित सहयोग करने के लिए जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया. साथ हीं मुहर्रम में भी सहयोग करने की अपील की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 4:49 AM

शिवहरः समाहरणालय के सभागार में मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक मंगलवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर डीएम ने अब तक सभी पर्व व त्योहारों में प्रशासन को अपेक्षित सहयोग करने के लिए जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया. साथ हीं मुहर्रम में भी सहयोग करने की अपील की ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह पर्व भी संपन्न हो सके. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों को चिह्न्ति कर वहां विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया.

कहा कि सभी ताजिया निर्माण समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. दुर्गा पूजा की तरह ताजिया निर्माण करने वालों को भी 20 सदस्यीय कमेटी बना कर सभी सदस्यों को बैच लगा कर रहने व शांति व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेवारी होगी. ताजिया जुलूस ले जाने के क्रम में उपद्रवियों पर नजर पड़ने पर समिति के सदस्य प्रशासनिक अधिकारी को तुरंत सूचना देंगे. एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने सभी थानाध्यक्षों से विधि-व्यवस्था की बाबत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि नशे में धुत होकर उत्पात मचाने वालों पर 5 हजार का अर्थिक दंड लगाने के साथ हीं कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.

बताया कि विधि-व्यवस्था को ले जिले को दो जोन में बांट कर विभिन्न स्थान पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह, एडीएम रमेश कुमार, एसडीओ मो वारिस खां, एसडीसी सुमित कुमार, सिविल सर्जन आरपी श्वेतांगी, डीएसपी एनके राम, बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर दिवाकर सिंह, राजद जिलाध्यक्ष विंदेश्वरी सिंह पहाड़पुरी, जदयू नेता हरिद्वार राय पटेल, वकील प्रसाद व मो नसीम समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version