डुमराः समाहरणालय के सभागार में मुहर्रम पर्व को ले मंगलवार को शांति समिति की बैठक डीएम डॉ प्रतिमा की अध्यक्षता में हुई. डीएम ने समिति के सदस्यों का स्वागत करने के साथ हीं दुर्गा पूजा, बकरीद व छठ पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
सहयोग करना जरूरी
बैठक में जिप अध्यक्ष इंद्रराणी देवी ने कहा कि जिले में अमन चैन के लिए पदाधिकारियों को सहयोग करना आवश्यक है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह, जदयू नेता उमेश चंद्र झा, कांग्रेस नेता मो अफाक खां, सीपीआइ नेता रामानेक ठाकुर, जदयू जिलाध्यक्ष राम जीवन प्रसाद, राजद जिलाध्यक्ष मो शफीक खां, पत्रकार सत्येंद्र प्रसाद सिंह, राजद नेता मनोज कुमार व मो जुबैर आलम ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में विधि व्यवस्था का संधारण किया जाता है. सीतामढ़ी में संवेदनशील प्रशासन काम कर रहा है.
उक्त नेताओं ने मुहर्रम पर्व में भी प्रशासन को पूरा सहयोग करने की बात कही. नेताओं ने कहा कि विवादित स्थलों के स्थायी निदान के लिए टास्ट फोर्स का गठन किया जाये और उसमें राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को भी शामिल किया जाये. शहर में साफ-सफाई, ट्रॉफिक व्यवस्था व सड़कों के दुरूपयोग के मामले में कार्रवाई करने की मांग की गयी है. एसपी पंकज सिन्हा ने भी कहा कि त्योहारों में राजनीतिक दलों का सहयोग रहा है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सूचनाओं का आदान-प्रदान करने को कहा. डीएम ने कहा कि मुहर्रम के बाद सिविल सोसाइटी के साथ बैठक की जायेगी. ट्राफिक व्यवस्था में सुधार के लिए योजना बनायी जा रही है.