Loading election data...

ओंकार उच्चारण के साथ योग प्रशिक्षण शुरू

शिवहर : कुंजगली स्थित पतंजलि कार्यालय में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ ओंकार उच्चारण के साथ किया गया. जिला प्रभारी सुभाष चंद्र गुप्त ने बताया कि 25 प्रतिभागी को योगासन ,प्रणायाम की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम 19 दिसंबर तक चलेगा. चयनित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:37 AM

शिवहर : कुंजगली स्थित पतंजलि कार्यालय में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ ओंकार उच्चारण के साथ किया गया.

जिला प्रभारी सुभाष चंद्र गुप्त ने बताया कि 25 प्रतिभागी को योगासन ,प्रणायाम की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम 19 दिसंबर तक चलेगा. चयनित प्रतिभागी हरिद्वार में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इन्हें योग शिक्षक का प्रमाणपत्र दिया जायेगा.

कुश्ती प्रतियोगिता
डुमरी कटसरी. प्रखंड के श्यामपुर पंचायत में महावीरी झंडे का आयोजन किया गया. इस दौरान श्यामपुर बाजार पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने किया. इस दौरान बिहार के पहलवान अभिमन्यु कुमार ने हरियाणा के पहलवान इंदल यादव को पराजित किया.
इस दौरान गोरखपुर व बनारस के पहलवानों ने भी भाग लिया. इस दौरान श्यामपुर में आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने इस दौरान करतब भी दिखाये. कार्यक्रम समाजसेवी मंटू सिंह के देखरेख में किया गया. मौके पर शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह, हरिवंश नारायण सिंह समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version