शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एडीएम मनन राम के अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने डाटा वेस में आधार संख्या को जोड़ने को लेकर एक दिवसीय मास्टर ट्रेनरों के कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण राज्य मास्टर ट्रेनर रवि रंजन ने दिया. डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी ने बताया कि एक दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
इसके उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि समान्य निवासियों के विवरणों को सत्यापित करते हुए मौजूदा एनपीआर डाटा वेस को अद्यतन करना है. सरकारी कार्मिक द्वारा घर घर जाकर गणना करने के माध्यम से एनपीआर डाटावेस में आधार,नामांकन पहचान,ईआईडी सांख्यक जोड़ना है. स्थानीय क्षेत्र में पाये गये नये समान्य निवासियों को इसके अर्न्तगत शामिल किया जाना है. मौके पर डीसीएलआर अनिल कुमार सिंहा,वरीय उपसमहर्ता अनिल कुमार दास समेत कई मौजूद थे.