Loading election data...

स्वास्थ्य के लिए घातक है नशा

शिवहर : जिले में मद्य निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें शराब की दुकानें भी बंद रखी गयी. कार्यक्रम के दौरान जहां वक्ताओं ने कहा कि नशा सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. वही नशा अपराध का जनक है. इस दौरान उत्पाद विभाग के तत्वाधान में नवाब उच्च विद्यालय के छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 2:15 AM

शिवहर : जिले में मद्य निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें शराब की दुकानें भी बंद रखी गयी. कार्यक्रम के दौरान जहां वक्ताओं ने कहा कि नशा सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. वही नशा अपराध का जनक है. इस दौरान उत्पाद विभाग के तत्वाधान में नवाब उच्च विद्यालय के छात्रों व नगर के अन्य विद्यालय के करीब 500 से अधिक छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली.

प्रभातफेरी नबाव उच्च विद्यालय से नगर विभिन्न पथों पर निकाली गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य मोख्तार अहमद ने किया. प्रभात फेरी उत्पाद अवर निरिक्षक रामविनय सिंह व मनोज कुमार के देख रेख में निकाली गयी. इस दौरान निबंध व चित्रकला की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी.

वही तीन प्रतिभागियों को डीपीओ मध्याहृन भोजन द्वारा पुरस्कृत किया गया. इधर राजलक्ष्मी कैंपस में आर्दश विकास अभियान समिति के तत्वाधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें वक्ताओं ने नशा को स्वास्थ्य के लिए घातक बताया. वही इसे अपराध का जनक भी कहा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता साइंस फॉर सोसाईटी के अध्यक्ष अजब लाल चौधरी ने किया. मौके पर राघवेंद्र कुमार, महेश नंदन सिंह, रामाशंकर कुमार,शिक्षक नेता शंकर सिंह, जमरूद्दीन, अविनाश कुमार समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version