24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की दो स्काॅर्पियो व दो बाइक के साथ धराये

शिवहर : नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुगिया रघुनाथपुर टोला में छापेमारी कर चोरी का दो स्काॅर्पियो और दो बाइक बरामद किया है. वहीं कारोबारी केशव मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने नगर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केशव विगत दो सालों से यह काम […]

शिवहर : नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुगिया रघुनाथपुर टोला में छापेमारी कर चोरी का दो स्काॅर्पियो और दो बाइक बरामद किया है. वहीं कारोबारी केशव मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया है.

एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने नगर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केशव विगत दो सालों से यह काम कर रहा है. उसका नेटवर्क पटना, मुजप्फरपुर तक फैला है. चोरी की गयी एक स्कार्पियो बीआर30पी2372 मुजप्फरपुर से खरीदी गयी है.

जबकि एक बिना नंबर प्लेट का गाड़ी है. जिसे दोस्तों के सहयोग से स्थानीय स्तर पर खरीदा है. इस काम में संलिप्त इसके दोस्तों को भी चिंहित किया गया है. कहा कि यह वाहनों का इंजन, नेम प्लेट बदलने के साथ उसकी रंगाई कराकर बेच देता है. वाहनों के साथ रास्ता चलते बकरा को उठाकर गाड़ी में डाल लेना इसका आपराधिक कार्य में शामिल है. केशव के पिता अदौरी में शिक्षक हैं. वह इंटर का छात्र है.
अपराधियों से भी इसके सांठ -गांठ की बात सामने आ रही है. छानवीन की जा रही है. यह दो दर्जन से अधिक गाडि़यों का हेरा -फेरी कर चुका है. छापेमारी में अनि प्रेमशंकर पासवान,पुअनि नंदकिशोर पंडित समेत पुलिस बल मौजूद थे. प्रेस वार्ता के दौरान नगर थानाध्यक्ष गणेश पासवान समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें