16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा उत्सव जिले के कलाकारों के लिये अच्छा मंच

शिवहर : स्थानीय गांधी नगर भवन में दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त, एडीएम व अन्य ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्याओं में कलाकारों ने अपने प्रतिभा से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के वरीय प्रभार में डीएम ने वरीय उपसमहर्ता गिरिजेश कुमार को […]

शिवहर : स्थानीय गांधी नगर भवन में दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त, एडीएम व अन्य ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्याओं में कलाकारों ने अपने प्रतिभा से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

कार्यक्रम के वरीय प्रभार में डीएम ने वरीय उपसमहर्ता गिरिजेश कुमार को नामित किया था. जबकि कार्यक्रम प्रभारी डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी के मार्ग दर्शन में आयोजित किया गया. निर्णायक मंडल में जवाहर नवोदय विद्यालय के संगीत शिक्षक अजय कुमार,डीएवी के संजीत कुमार, केंद्रीय विद्यालय के बीके सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी, नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह,बैद्यनाथ शाहपुरी समेत कई शामिल थे.
इस कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कार्यक्रम का संचालन डीपीआरओ ने किया. मौके पर डीडीसी इंदु सिंह ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रतिभाओं को तलाशने व तराशने की जरूरत है. युवा उत्सव ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने हेतु अवसर प्रदान करता है.
युवा उत्सव के महत्व को रेखांकित किया: एडीएम मनन राम ने युवा उत्सव के महत्व को रेखांकित किया. पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री चौधरी ने कहा कि युवा उत्सव जिले के कलाकारों को एक मंच प्रदान करता है. जिससें गांव के कलाकार भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते है. वरीय उपसमहर्ता गिरजेश कुमार ने भी विचार रखे व कलाकारों का उत्साह बढ़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें