स्मृतियों को संजोने की जरूरत
शिवहर : स्थानीय गुरुकुल में राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला इकाई गठन के लिए जिले के साहित्यकारों,पत्रकारों व प्रबुद्धजनों की एक बैठक प्रांतीय अध्यक्ष अनिल सुलभ के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष रानी गुप्ता,उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, देशबंधु शर्मा व लालबाबू पांडेय […]
शिवहर : स्थानीय गुरुकुल में राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला इकाई गठन के लिए जिले के साहित्यकारों,पत्रकारों व प्रबुद्धजनों की एक बैठक प्रांतीय अध्यक्ष अनिल सुलभ के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.
बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष रानी गुप्ता,उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, देशबंधु शर्मा व लालबाबू पांडेय बनाये गये. महासचिव हरिकांत सिंह, सचिव मोहन फतहपूरी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह को बनाया गया. इस दौरान कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. जिसके सदस्य गिरिश नंदन सिंह प्रशांत, सच्चिदानंद पांडेय, मुरली मनोहर सिंह,संजय कुमार,अजय मिलन,मनीषनंदन सिंह,धनंजय कुमार, मोहन कुमार,मुकेश कुमार,हेमा कुमारी समेत अन्य को बनाया गया.
मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुलभ ने कहा कि साहित्यकारों की रचनाओं व उनकी स्मृतियों को संजोए रखने की जरूरत है. जिले में कई साहित्यकार व कवि हैं. जो आज हमारे बीच नहीं हैं. उनकी स्मृतियों व रचनाओं को संग्रहित किया जाना चाहिए. यह पत्रकारों व साहित्यकारों का साझा मंच है.
जिसमें स्थानीय समस्या से लेकर पत्रकारों व साहित्यकारों की समस्या को साझा किया जा सकता है. उन्होंने पत्रकारों व साहित्यकारों के सामाजिक, राजनीतिक,आर्थिक व बौद्धिक स्थिति को भी रेखांकित किया. इस दौरान जिले से प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका पद्मगंधा के पुन: प्रकाशन में कठिनाई व अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. धन्यवाद प्रस्ताव के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया.