12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे में ही लगा अफवाह पर विराम

शिवहर/पुरनहिया/पिपराहीः नमक की किल्लत की अफवाह से जिले के लोग हलकान रहे. किल्लत की अफवाह शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैली और लोग सीधे दुकानों पर नमक खरीदने पहुंच गये. 50 से 100 रुपये तक नमक बिका. सूचना मिलते हीं जिला प्रशासन सक्रिय हो गया. ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचारित कराया गया कि […]

शिवहर/पुरनहिया/पिपराहीः नमक की किल्लत की अफवाह से जिले के लोग हलकान रहे. किल्लत की अफवाह शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैली और लोग सीधे दुकानों पर नमक खरीदने पहुंच गये. 50 से 100 रुपये तक नमक बिका. सूचना मिलते हीं जिला प्रशासन सक्रिय हो गया. ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचारित कराया गया कि नमक की किल्लत नहीं है. यह महज अफवाह है.

इससे बचे. दो घंटा में हीं अफवाह पर विराम लग गया. लोग चैन की सांस लेने लगे. इसी क्रम में चमनपुर के पूर्व मुखिया राजू सिंह ने एसडीओ को नमक की जमाखारी व कालाबाजारी की सूचना दी. एसडीओ ने सूचना के आलोक में कार्रवाई शुरू कर दी. पूर्व मुखिया ने कार्रवाई पर डीएम से मिल एसडीओ की सराहना की. नगर थानाध्यक्ष राकेश गोस्वामी ने बताया कि छापामारी की जा रही है. एसडीओ ने बताया कि नमक के जमाखोरों पर नजर रखी जा रही है. पुरनहिया प्रखंड में 40 रुपये किलो तक नमक बिका. पिपराही प्रखंड में भी यही हाल रहा. लोगों ने अपने रिश्तेदारों को मोबाइल से नमक की किल्लत होने व दाम बढ़ने की बात कह तुरंत नमक खरीद घर में भंडारण कर लेने की बात कही. दुकानों पर नमक के लिए पुरुषों के अलावा महिलाओं की काफी भीड़ देखी गयी. कुछ ही घंटे बाद दुकानों से नमक का स्टॉक समाप्त हो गया.

नमक की कमी नहीं : डीएम

डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने बताया कि जिले में न नमक की कमी है और न इसके दाम बढ़े हैं. अफवाह का लाभ उठा जिले के व्यवसायी भी नमक की कृत्रिम किल्लत उत्पन्न करने के फिराक में हैं. बताया कि एसडीओ व डीएसओ को इस पर नजर रखने को कहा गया है. अधिक कीमत पर नमक बेचने वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई होगी. नमक की जमाखोरी करने वाले व्यवसायियों को चिह्न्ति किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें