पांच माह से स्कूल बंद, अधिकारी बेखबर
सोनबरसा : प्रखंड की इंदरवा पंचायत के इंदरवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय कर्पूरी नगर करीब पांच माह से बंद है. बच्चों का पठन-पाठन व एमडीएम पूरी तरह ठप हैं. वही अधिकारी बेपरवाह हैं. कभी-कभी दिखते हैं प्रधान ग्रामीण अनिल महतो, सुधीर राय, वीरेंद्र राय, राम विनोद पासवान, नंदू महतो, राजकिशोर यादव, दिनेश महतो, रामबाबू राय, […]
सोनबरसा : प्रखंड की इंदरवा पंचायत के इंदरवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय कर्पूरी नगर करीब पांच माह से बंद है. बच्चों का पठन-पाठन व एमडीएम पूरी तरह ठप हैं. वही अधिकारी बेपरवाह हैं.
कभी-कभी दिखते हैं प्रधान
ग्रामीण अनिल महतो, सुधीर राय, वीरेंद्र राय, राम विनोद पासवान, नंदू महतो, राजकिशोर यादव, दिनेश महतो, रामबाबू राय, राजनंदन राय व परमेश्वर महतो ने बताया कि यह स्कूल करीब पांच माह से बंद हैं. एमडीएम ठप है. पढ़ाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों के अनुसार प्रधान शिक्षक विनय राम स्कूल में कभी-कभी दिखाई देते हैं. प्रधान शिक्षक एक साथ कई दिनों की हाजिरी बनाने के लिए ही आते हैं. उन्होंने डीएम को उनके मोबाइल पर स्कूल को बंद रखने व प्रधान के साथ ही शिक्षक के नदारद रहने की शिकायत की.
स्कूल में की गयी थी तालाबंदी
प्रधान व शिक्षक की लापरवाह कार्यशैली व एमडीएम बंद रख बच्चों की हकमारी के खिलाफ एक माह पूर्व मुखिया पति अयोधी पासवान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी की थी. काफी समय तक समझौता वार्ता होने के बाद ग्रामीणों ने ताला खोला था. ग्रामीणों की मानें तो स्कूल का दो मंजिला भवन बना है.
दो वर्ष से एक शिक्षक नदारद
उक्त स्कूल के एक शिक्षक रविशंकर शास्त्री विगत दो वर्ष से नदारद हैं. लेकिन विभाग के स्तर से अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं की गयी है. स्कूल के भूमिदाता शिवदयाल राय ने बताया कि वे स्कूल के लिए दो कट्ठा और जमीन देने को इच्छुक थे, लेकिन प्रधान ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. खेल मैदान में ही भवन बनाया जा रहा है.