15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास का पूरा करें लक्ष्य

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में इंदिरा आवास की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सभी बीडीओ इंदिरा आवास सहायक समेत कई कर्मी व पदाधिकारीयों ने भाग लिया. मौके पर डीएम ने कहा कि पारदर्शिता के साथ दिसंबर माह तक इंदिरा आवास का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें. […]

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में इंदिरा आवास की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सभी बीडीओ इंदिरा आवास सहायक समेत कई कर्मी व पदाधिकारीयों ने भाग लिया. मौके पर डीएम ने कहा कि पारदर्शिता के साथ दिसंबर माह तक इंदिरा आवास का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें.

इसमें कोताही बरदास्त नहीं किया जायेगा. डीएम ने मुख्यमंत्री जीर्णोधार योजना के तहत अनुसूजित जाति के इंदिरा आवास को गतिशीलता देने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया. डीडीसी इंदू सिंह ने बताया कि जिले का लक्ष्य 1949 निर्धारित है. केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि के अनुसार 1530 को इंदिरा आवास देने की प्रक्रिया जारी है.

711 इंदिरा आवास का जिला स्तर पर स्वीकृति दिया गया है.जबकि 1336 का प्रस्ताव प्रखंडों से प्राप्त हो चूका है. प्र्रथम किश्त 35 हजार रूपये लाभूक के खाता में भेजा जाता है. जिसमें प्रथम वार 20 हजार व पिलिंथ तक काम कराने के बाद इंदिरा आवास सहायक के अनुसंशा पर 15 हजार की निकासी कर सकता है.

मुख्यमंत्री योजना का लाभ अनूसूचित जाति को मिलेगा
डीडीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री जीर्णोधार अनूसूचित योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति के लाभूक को मिलेगा. कहा कि जिन्हें 2004 के पूर्व इंदिारा आवास मिला. किंतु वे लिंटर से आगे छत का काम नहीं करा सके. उन्हे इस योजना का लाभ दिया जायेगा. ताकि वे छत का निर्माण करा सके.
कहा कि इसके तहत 30 हजार रूपये लाभूक को दिये जाते हैं. इस योजना के तहत 2 करोड़ 30 लाख रूपये प्राप्त है. राशि दो किश्त में लाभूक को दिया जाता है. बैठक में डीएम ने वितीय वर्ष 2015-16 में ली गयी लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है.
बैठक में एडीएम मनन राम,डीसीएलआर अनिल कुमार सिंहा, बीडीओ डुमरी कटसरी अरूण कुमार, तरियानी बीडीओ संजय कुमार सिंह,पिपराही बीडीओ अजय कुमार समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें