Loading election data...

खुद नहीं लड़ें, लड़ायें भी नहीं : जज

शिवहर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज गंगोत्री राम त्रिपाठी के अध्यक्षता में अगामी 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिला जज ने कहा कि हमे नहीं तो खुद झगड़ा करना चाहिए. वही किसी को लड़ाना भी नहीं चाहिए. कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 5:50 AM

शिवहर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज गंगोत्री राम त्रिपाठी के अध्यक्षता में अगामी 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिला जज ने कहा कि हमे नहीं तो खुद झगड़ा करना चाहिए. वही किसी को लड़ाना भी नहीं चाहिए.

कहा कि 12 दिसंबर को आयोजित लोक अदालत में सभी सुलहनीय वादों का निपटारा किया जायेगा. कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन साल में एक बार होता है. इसलिए इसमें अधिक से अधिक वादों का निपटारा किया जाता है. कहा कि घरेलु झगड़े, परिवारिक विवाद का भी इसमें निपटारा किया जा सकेगा. बैठक में मौजूद सरपंचों को जज ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वही कहा कि एक दिसंबर को मुखियों की बैठक होगी. जिसमें कार्यक्रम की सफलता पर विचार विर्मश किया जायेगा.

मौके पर अपर जिला व सत्र न्यायधीश ओम प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायधीश प्रथम लालता प्रसाद,डीडीसी इंदू सिंह, वरीय उपसमहर्ता गिरिजेश कुमार, सरपंच राजू मिश्र, गायेत्री देवी,ममता कुमारी के प्रतिनिधि टूटू सिंह, सरपंच शेखर पांडेय,सीताशरण देवी, प्रतिनिधि ललन महतो समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version