बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन के 108 वें दिन सोमवार को स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर मधेश आंदोलन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया.
Advertisement
स्कूली बच्चों ने आंदोलन के समर्थन में बनायी मानव शृंखला
बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन के 108 वें दिन सोमवार को स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर मधेश आंदोलन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया. गौर के मधेश क्रांति चौक से गौर-बैरगनिया पथ के नो-मेंस लैंड तक तीन किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी गयी थी. रौतहट जिले के निजी […]
गौर के मधेश क्रांति चौक से गौर-बैरगनिया पथ के नो-मेंस लैंड तक तीन किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी गयी थी.
रौतहट जिले के निजी तथा सामुदायिक विद्यालय के कक्षा पांच से 11 वीं तक के छात्र-छात्रा मानव श्रृंखला में शामिल थे. छात्र-छात्राओं द्वारा वीर शहीद अमर रहे मधेश की मांगे पूरी करो, बाल अधिकार को सुनिश्चित करो आदि नारे लिखे हुए कार्ड बोर्ड हाथों लिए हुआ था. मानव श्रृंखला में शिक्षक भी शामिल थे.
इधर गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-आठ से मधेशी मोरचा के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भी जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व मोरचा नेता अनिल सिंह, शंभु सुप्रीम, शेख जमशैद, बाबूलाल साह, अजय गुप्ता, मुरलीधर चौधरी आदि कर रहे थे.
जुलूस नो-मेंस लैंड पर जाकर एक सभा में बदल गयी. इधर गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-चार के महादेवपट्टी में बैरगनिया से लाये जा रहे 70 लीटर डीजल को बरामद कर उसमें आग लगा दी.
महोत्तरी जिले के मधेश आंदोलन में नागरिक समाज द्वारा जलेश्वर में विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के बाद आंदोलनकारियों ने प्रमुख जिलाधिकारी वीरेंद्र यादव के माध्यम से प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को एक ज्ञापन पत्र भेजा, जिसमें मधेशियों के अधिकार को संविधान में शामिल कराने की मांग की गयी. मौके पर राम जानकी यादव, राधा रमण मिश्र, आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement