हुसैन की शहादत पर मनाया गम

शिवहरः मुहर्रम के अवसर पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को ताजिया जुलूस निकाला और रैन पर मिलान किया. वहीं इमाम हुसैन की शहादत को याद कर गम का इजहार किया. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को प्रशासन मुस्तैद था. नगर के खान मुहल्ला व अली नगर समेत अन्य जगहों से ताजिया जुलूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2013 4:50 AM

शिवहरः मुहर्रम के अवसर पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को ताजिया जुलूस निकाला और रैन पर मिलान किया. वहीं इमाम हुसैन की शहादत को याद कर गम का इजहार किया. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को प्रशासन मुस्तैद था. नगर के खान मुहल्ला व अली नगर समेत अन्य जगहों से ताजिया जुलूस निकला. सीओ नवीन कुमार चौधरी जुलूस के साथ चल रहे थे. नगर के चिकनौटा मोड़ रैन पर ताजिया मिलान किया गया.

इस दौरान युवक परंपरागत हथियारों से करतब भी कर रहे थे. तरियानी थाना के हिरम्मा दुम्मा में थानाध्यक्ष संजय कुमार सुबह से हीं कैंप करने लगे. नगर थानाध्यक्ष राकेश गोस्वामी व बीडीओ विनय कुमार सरस गरहिया समेत अन्य गांवों के ताजिया जुलूस पर पैनी नजर रखे रहे. पिपराही थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल बसहिया रैन पर मुस्तैद थे. श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, सीओ रवींद्र कुमार व बीडीओ कन्हैया सिंह ने फूलकहा समेत अन्य गांव में निकाली गयी ताजिया जुलूस के साथ दिखे.

Next Article

Exit mobile version