Loading election data...

भ्रमण कर लौटे छात्र

शिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय राजाडीह के छात्र स्टडी टूर कर लौट आये हैं. छात्रों ने बताया कि उन्हें पटना व वैशाली का भ्रमण कराया गया. पटना का चिड़िया खाना व वैशाली का बौद्धस्तूप उनका मन मोह लिया. वे सभी रविवार को भ्रमण पर गये थे. कुल 61 छात्रों ने भ्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 5:02 AM

शिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय राजाडीह के छात्र स्टडी टूर कर लौट आये हैं. छात्रों ने बताया कि उन्हें पटना व वैशाली का भ्रमण कराया गया. पटना का चिड़िया खाना व वैशाली का बौद्धस्तूप उनका मन मोह लिया. वे सभी रविवार को भ्रमण पर गये थे. कुल 61 छात्रों ने भ्रमण में भाग लिया था. बच्चों के साथ प्रभारी प्राचार्य अनिता सिन्हा, सुनील कुमार, गिरेंद्र कुमार, राजेंद्र राम, विपिन कुमार, गायित्री कुमारी, प्रमिला कुमारी समेत कई मौजूद थे.

शीघ्र बंटेगा डीजल अनुदान

तरियानी. बीडीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि किसानों के बीच डीजल अनुदान का वितरण शीघ्र किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना दी जाएगी.
सरकारी स्कूलों में नहीं मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
पुपरी. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार मंडल व पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण्मोहन सिंह ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सरकारी स्कूलों में शिक्षा का लाभ बच्चों को मिल रहा है, लेकिन गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का घोर अभाव है. अभिभावक बच्चों को निजी विद्यालय में पढ़ाने में असक्षम हैं. नैतिक शिक्षा पर बल देते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि निजी विद्यालय में इसका अभाव खटक रहा है. ग्रामीण परिवेश व संरचनाओं के अनुसार बच्चों को शिक्षा मिले, तो वे इससे बेहतर कर सकते है.
किसान मोरचा ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
रीगा. संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ अशोक कुमार से मिल कर छह सूत्री मांगपत्र सौंपा है. मांगपत्र में पिछले सीजन का बकाया धान मूल्य का भुगतान, चालू सीजन के लिए धान की खरीदारी, फसल क्षतिपूर्ति के बकाये राशि का भुगतान, सूखे की स्थिति में बीमा का लाभ, नष्ट हुए धान की फसल की जांच करा कर 80 प्रतिशत की क्षतिपूर्ति देने व जिला में गन्ना मूल्य का निर्धारण शामिल करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में राम कैलाश सिंह, पारसनाथ सिंह, चंदेश्वर चौधरी, डॉ रवींद्र कुमार सिंह, सर्वजीत यादव, विजय कुमार सिंह शामिल थे. बीडीओ ने अपने स्तर से समुचित पहल करने का आश्वासन किसान नेताओं को दिया.

Next Article

Exit mobile version