शिवहरः जिले में पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को हुआ. सदर अस्पताल में डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने बच्चों को पोलियो का खुराक दे अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर डीडीसी श्री सिंह ने अभियान से जुड़े कर्मियों को संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखने को कहा. यह भी कहा कि ईंट-भट्ठा में काम करने वाली महिलाओं के साथ रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों, अनुसूचित जाति टोला व ऐसे स्थानों को चिह्न्ति कर टीकाकरण करें, जहां जागरूकता के अभाव में लोग बच्चों को पोलियो का खुराक नहीं दिला पाते हैं.
पोलियो कर्मी व घर-घर टीम का दायित्व बनता है कि वे प्रत्येक 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाये. यूनीसेफ के एसएमसी संजीत रंजन ने बताया कि जिले के 1.21 लाख बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य है, जिसके लिए 50 ट्रांजिट टीम व 15 मोबाइल ट्रांजिट टीम को लगाया गया है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आरपी स्वेतांगी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार वर्मा, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल समेत अन्य मौजूद थे.