11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत चोरी मामले में दो दर्जन पर प्राथमिकी

बेला : थाना क्षेत्र के मुजौलिया व नरंगा गांव में कनीय अभियंता, विभास कुमार ने विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी की, जिसमें करीब दो दर्जन लोग विद्युत चोरी करते पाये गये. हालांकि छापेमारी की खबर सुनते ही गृहस्वामी वहां से फरार हो गये. बाद में कनीय अभियंता ने संबंधित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. विद्युत […]

बेला : थाना क्षेत्र के मुजौलिया व नरंगा गांव में कनीय अभियंता, विभास कुमार ने विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी की, जिसमें करीब दो दर्जन लोग विद्युत चोरी करते पाये गये. हालांकि छापेमारी की खबर सुनते ही गृहस्वामी वहां से फरार हो गये.

बाद में कनीय अभियंता ने संबंधित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. विद्युत चोरी में मामले में मुजौलिया गांव निवासी अरविंद राय, राकेश दास, सत्येंद्र साह, अशोक साह, आमोद सिंह, रामचंद्र साह व नरंगा निवासी तेज नारायण साह, लालबाबू साह, रामदरेश कुमार, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, संजीत कुमार, शैलेंद्र गोस्वामी, सुशील कुमार दास, सुनील कुमार,

अर्जुन कुमार, दिनेश कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार गोस्वामी, राम प्रसाद साहू व प्रमोद साह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन लोगों पर 13 हजार 432 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से जुर्माना करते हुए सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. छापेमारी में लालबाबू महतो, अशोक हाथी व उमेश शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें