विवाहिता को घर से निकाला

पुपरी : दहेज की खातिर एक और विवाहिता ससुराल से निकाल दी गयी. विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. यहां तक कि ससुराल वालों ने उसे गर्भ को नष्ट कर देने तक की धमकी दी. कोर्ट के आदेश पर इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:01 AM

पुपरी : दहेज की खातिर एक और विवाहिता ससुराल से निकाल दी गयी. विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. यहां तक कि ससुराल वालों ने उसे गर्भ को नष्ट कर देने तक की धमकी दी.

कोर्ट के आदेश पर इस मामले में पति रामबाबू महतो समेत अन्य के खिलाफ पुपरी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.प्राथमिकी के अनुसार, थाना क्षेत्र के कुशैल गांव के नागेंद्र महतो ने अपनी 21 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी की शादी अखाड़ाघाट वार्ड नंबर-19 निवासी सीताराम महतो के पुत्र रामबाबू महतो के साथ की थी.

यह शादी चार जून 14 को हुई थी. शादी में नागेंद्र महतो अपनी पुत्री को करीब 10-12 लाख का फर्नीचर, आभूषण, बरतन व अन्य सामान उपहार स्वरूप दिये थे.
शादी के दौरान ही रामबाबू महतो एक बोलेरो की मांग कर रहा था. नगद एक लाख देकर उसे मनाया गया था और शादी हुई थी. कुछ ही दिनों बाद ससुराल वाले आरती को मायके से दहेज में पांच लाख रुपये मांग कर लाने का दबाव देने लगे. इनकार करने पर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा.
21 दिसंबर 14 को उसे पूरी रात घर के बाहर रखा गया. विवाहिता आरती की माने तो 25 दिसंबर को ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और 28 जून को उससे कपड़ा, जेवर व नगद चार लाख छीन कर उसे धक्का देकर घर से बाहर कर दिया गया. पुत्री का यह हाल देख सदमे से आरती की मां की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version