पुपरी अनुमंडल को मिले जिले का दर्जा

पुपरी : अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस मुद्दे को लेकर जदयू के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकांत झा की अध्यक्षता में शहर स्थित उनके आवास पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्ध नागरिकों की एक बैठक हुई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नवल किशोर राय मौजूद थे. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:02 AM

पुपरी : अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस मुद्दे को लेकर जदयू के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकांत झा की अध्यक्षता में शहर स्थित उनके आवास पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्ध नागरिकों की एक बैठक हुई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नवल किशोर राय मौजूद थे.

बैठक में पुपरी को जिला का दर्जा दिलाने को लेकर विभिन्न स्तरों पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा एक कमेटी के गठन का भी निर्णय लिया गया जो आगे की रणनीति व आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी. मौके पर पूर्व सांसद श्री राय ने कहा कि उनके द्वारा विगत लोकसभा चुनाव से पूर्व उनके द्वारा इस मांग को मंच से उठाया गया था.

अब इस मुद्दे पर वे सीएम नीतीश कुमार से बात करेंगे, उनका प्रयास होगा कि पुपरी को निश्चित रूप से जिला का दर्जा प्राप्त हो. इस अवसर पर मदन साह, विपिन बिहारी यादव, सूरज कुमार, रामबाबू यादव, राम कैलाश राय, मो मोकसैद अली व राम एकबाल चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version