कुरूमटांड़ में लगा मेला, दिखाया करतब
चांदन/कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा पंचायत अंतर्गत कुरूमटांड़ गांव में चेहल्लुम के मौके पर इमाम हुसैन की शहादत पर मेला लगा, जहां ताजिया के साथ कई गांवों के लोगों ने कलाबाजी का प्रदर्शन किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम व युवकों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि सह मुखिया नरेश दास व […]
चांदन/कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा पंचायत अंतर्गत कुरूमटांड़ गांव में चेहल्लुम के मौके पर इमाम हुसैन की शहादत पर मेला लगा, जहां ताजिया के साथ कई गांवों के लोगों ने कलाबाजी का प्रदर्शन किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम व युवकों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया.
मुख्य अतिथि सह मुखिया नरेश दास व पंसस तस्लीम अंसारी ने प्रथम पुरस्कार के रूप में कनौदी की टीम को पंखा, द्वितीय पुरस्कार असुढा को व तृतीय पुरस्कार कुरूमटांड़ की टीम को दिया. कुरूमटांड़ गांव में लगे मेला में असुढा, कुरूमटांड़, सरकंडा, गौरा, पिंड़रा, सुरंगी, मंझलाटील्हा, कनौदी आदि गांवों के लोग शामिल हुए .
मौके पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक तूफान साह व विनय कुमार उपस्थित थे़ कार्यक्रम को सफल बनाने में इजमेल अंसारी, शमीउद्यीन अंसारी, कयूम अंसारी, पूर्व मुखिया मंजूर अंसारी, पूर्व सरपंच जमाउद्यीन अंसारी, कुदुस अंसारी, रियासत अंसारी, शौकत अंसारी, नसीम अंसारी, उदीर अंसारी आदि ने अहम भूमिका निभायी़