फॉरेंसिक टीम ने इकट्ठा किये सैंपल
शिवहर : टेक्नो पावर इंटरप्राइजेज लिमिटेड के सुपरवाइजर की हत्या को लेकर जांच का दायरा मोतिहारी व सीतामढ़ी तक बढ़ गया है. शिवहर पुलिस ने दोनों जिलों के पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधा है. हत्या की जांच के लिए एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है, जो […]
शिवहर : टेक्नो पावर इंटरप्राइजेज लिमिटेड के सुपरवाइजर की हत्या को लेकर जांच का दायरा मोतिहारी व सीतामढ़ी तक बढ़ गया है. शिवहर पुलिस ने दोनों जिलों के पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधा है.
हत्या की जांच के लिए एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है, जो हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक टीम को किसी तरह की सफलता नहीं मिली है.
इधर, गुरुवार को मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक टीम शिवहर पहुंची. टीम ने उस स्थान पर जाकर सैंपल एकत्र किये, जहां पर सुपरवाइजर को गोली मारी गयी थी. टीम के सदस्यों ने मौके पर बारीकी से जांच की. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एकट्ठा किये गये सबूत वैज्ञानिक जांच के दौरान काम में आयेंगे. एसपी अश्विनी कुमार ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
बाजार में रहा सन्नाटा
सुपरवाइजर हत्याकांड को लेकर गुरुवार को भी शिवहर बाजार में सन्नाटा रहा. लोग इसके संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिख रहे थे. बस घटना पर चिंता जता रहे थे. हालांकि आपस में घटना की वजहों को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं. साथ ही जिले के गांवों के विद्युतीकरण पर असर पड़ने की बात भी लोग कह रहे हैं.