Advertisement
अभियंता को गुणवत्ता की जानकारी नहीं
डुमरा : समाहरणालय में शनिवार को डीएम राजीव रौशन ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें भवन निर्माण की गुणवत्ता की जांच खुद कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. अपूर्ण योजनाओं को 15 दिसंबर तक पूरा करने को कहा गया. आगामी बैठक में प्रगति प्रतिवेदन दो प्रति में देने को कहा गया. कार्यपालक […]
डुमरा : समाहरणालय में शनिवार को डीएम राजीव रौशन ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें भवन निर्माण की गुणवत्ता की जांच खुद कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. अपूर्ण योजनाओं को 15 दिसंबर तक पूरा करने को कहा गया. आगामी बैठक में प्रगति प्रतिवेदन दो प्रति में देने को कहा गया.
कार्यपालक अभियंता पर नाराज :
भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को योजना की गुणवत्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं होने पर डीएम ने उनके प्रति कड़ी नाराजगी जतायी. एनएच-77 के कार्यपालक अभियंता को भवन प्रमंडल के द्वारा करायी गयी तमाम योजनाओं की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी. एनएच के कार्यपालक अभियंता को दो सहायक अभियंताओं के साथ योजनाओं की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया. रिपोर्ट मिलने तक भवन के कार्यपालक अभियंता के वेतन पर रोक लगा दी गयी.
एक दिन का वेतन स्थगित : डीएम को बगैर सूचना दिये मुख्यालय से बाहर रहने वाले कार्यपालक अभियंताओं से जवाब-तलब किया गया और उनके एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया गया. इस कार्रवाई की जद में ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण व एलइओ समेत अन्य विभागों के कार्यपालक अभियंता हैं.
शौचालयों की होगी जांच : विधानसभा चुनाव के दौरान पीएचइडी के द्वारा लगाये गये चापाकल व निर्माण कराये गये अस्थायी शौचालयों की धरातल पर जांच की जायेगी. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को चापाकल व शौचालयों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. जांच के बाद ही भुगतान की कार्रवाई होगी. डीडीसी की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया जो सभी सड़कों का चिह्निकरण करेगी. मौके पर डीडीसी ए रहमान, डीपीओ ओम प्रकाश, एसडीसी मंजूर अली व राशिद अहमद समेत अन्य अभियंता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement