15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर फैले पानी व कीचड़ से परेशानी

पुपरी : रेलवे स्टेशन, जनकपुर रोड के समीप स्थित रैक प्वाइंट से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर व ट्रक द्वारा माल की ढुलाइ किये जाने से नगर पंचायत, जनकपुर रोड के वार्ड नंबर दस स्थित क्लब रोड का हाल खस्ता हो गया है. सड़क किनारे निर्मित पक्का नाला ध्वस्त हो चुका है. आलम यह है कि नाले […]

पुपरी : रेलवे स्टेशन, जनकपुर रोड के समीप स्थित रैक प्वाइंट से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर व ट्रक द्वारा माल की ढुलाइ किये जाने से नगर पंचायत, जनकपुर रोड के वार्ड नंबर दस स्थित क्लब रोड का हाल खस्ता हो गया है.

सड़क किनारे निर्मित पक्का नाला ध्वस्त हो चुका है. आलम यह है कि नाले का पानी सड़क पर जमा हो जाता है और दिन भर लगातार वाहनों के आने-जाने से सड़क पर कीचड़ बना रहता है. लिहाजा लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

स्थानीय संजय सिंह ने बताया कि सड़क पर हमेशा कीचड़ बने रहने से स्थानीय व्यवसायियों का व्यवसाय चौपट होता जा रहा है. मुकेश कुमार, राकेश कुमार, राजू कुमार व दु:खा पाठक समेत अन्य ने बताया कि सड़क की बदहाली से लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. कीचड़ से निकलने वाली दुर्गंध लोगों का जीना मुहाल कर रखा है, पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

क्या कहते हैं नगर अध्यक्ष
इस बाबत नगर पंचायत के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि सड़क की दुर्दशा के लिए रैक प्वाइंट से माल ढोने वाले वाहन के चालक जिम्मेवार हैं. गलत तरीके से गाड़ी चलाने के चलते ही नाला ध्वस्त हो गया है और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. नपं की गत बैठक में प्रस्ताव पारित कर वाहनों को उक्त सड़क से आने-जाने पर रोक लगायी गयी थी,
पर वाहन चालक मानने को तैयार नहीं है. समस्या के समाधान के लिए उक्त सड़क को फिर से बनवाना होगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें