सड़क पर फैले पानी व कीचड़ से परेशानी
पुपरी : रेलवे स्टेशन, जनकपुर रोड के समीप स्थित रैक प्वाइंट से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर व ट्रक द्वारा माल की ढुलाइ किये जाने से नगर पंचायत, जनकपुर रोड के वार्ड नंबर दस स्थित क्लब रोड का हाल खस्ता हो गया है. सड़क किनारे निर्मित पक्का नाला ध्वस्त हो चुका है. आलम यह है कि नाले […]
पुपरी : रेलवे स्टेशन, जनकपुर रोड के समीप स्थित रैक प्वाइंट से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर व ट्रक द्वारा माल की ढुलाइ किये जाने से नगर पंचायत, जनकपुर रोड के वार्ड नंबर दस स्थित क्लब रोड का हाल खस्ता हो गया है.
सड़क किनारे निर्मित पक्का नाला ध्वस्त हो चुका है. आलम यह है कि नाले का पानी सड़क पर जमा हो जाता है और दिन भर लगातार वाहनों के आने-जाने से सड़क पर कीचड़ बना रहता है. लिहाजा लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.
स्थानीय संजय सिंह ने बताया कि सड़क पर हमेशा कीचड़ बने रहने से स्थानीय व्यवसायियों का व्यवसाय चौपट होता जा रहा है. मुकेश कुमार, राकेश कुमार, राजू कुमार व दु:खा पाठक समेत अन्य ने बताया कि सड़क की बदहाली से लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. कीचड़ से निकलने वाली दुर्गंध लोगों का जीना मुहाल कर रखा है, पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.