आवेदनों के निष्पादन में कोताही बरदाश्त नहीं

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में विकास योजनाओं के अद्यतन प्रगति के लिए एक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी. साथ ही वेतन स्थगन का निर्देश दिया है. पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लोकसेवा अधिकार से संबंधित आवेदनों के निष्पादन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 2:34 AM

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में विकास योजनाओं के अद्यतन प्रगति के लिए एक समीक्षा बैठक हुई.

बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी. साथ ही वेतन स्थगन का निर्देश दिया है. पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लोकसेवा अधिकार से संबंधित आवेदनों के निष्पादन में विलंब बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

मतदाता सूची विखंडन कार्य के प्रगति के समीक्षा के क्रम में डीएम ने प्रतिवेदन सुपुर्द करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है. वही ऑपरेशन बसेरा के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा राजस्व में बढ़ाने के साथ बुधवार को राजस्व शिविर लगाने का भी निर्देश सभी सीओ को दिया है.

बैठक में मासिक प्रगति प्रतिवेदन सुपुर्द करने का निर्देश सभी विभाग के पदाधिकारियों को दिया है. मौके पर एडीएम मनन राम, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, डीपीओ आईसीडीएस मुकेश कुमार, वरीय उपसमहरता गिरिजेश कुमार समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version