बैंक के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगायें
शिवहर : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में मंगलवार को एसपी स्वपना मेश्राम की अध्यक्षता में बैंकर्स की एक बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंक के शाखा में अनिवार्य रूप से अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगायें. उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि बैंक का दरवाजा बराबर बंद रखें. वही संदिग्ध व्यक्ति की […]
शिवहर : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में मंगलवार को एसपी स्वपना मेश्राम की अध्यक्षता में बैंकर्स की एक बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंक के शाखा में अनिवार्य रूप से अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगायें. उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि बैंक का दरवाजा बराबर बंद रखें.
वही संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत संबंधित थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी को दें. उन्होंने बैंक को निर्देश दिया है कि जांच पड़ताल कर ही गार्ड रखें. बिना काम के आदमी को एटीएम के अंदर प्रवेश नहीं करने दें. रुपये मंगाते समय जरुरत समझें तो पुलिस की सहायता अवश्य लें. इधर पुलिस कप्तान ने स्वर्ण व्यवसायियों की बैठक की जिसमें निर्देश दिया कि सभी व्यवसायी दुकान बंद करने की समय निर्धारित कर लें. सभी दुकानें एक ही समय पर बंद की जानी चाहिए.
कहा कि घरेलू नौकर रखने से पूर्व उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल कर लें. वही संबंधित कागजात थानाध्यक्ष को अवश्य सुपुर्द कर दें. एसपी ने सभी को सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है. बैंकर्स की बैठक में एलडीएम प्रदीप कुमार, एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, एसआइसी शाखा प्रबंधक रितेश कुमार समेत कई मौजूद थे.