राजस्व प्रशाखा का डीएम ने किया निरीक्षण

शिवहर : डीएम राजकुमार ने समाहरणालय स्थित राजस्व प्रशाखा का मंगलवार को निरिक्षण किया. इस क्रम में डीएम ने दाखिल खारिज के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला में कराने का निर्देश एडीएम को दिया. पत्र निर्गत सीओ के नाम निर्गत करने का निर्देश दिया जिसमें खतियान का सत्यापन एडीएम से कराने के निर्देश का अनुपालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 5:43 AM

शिवहर : डीएम राजकुमार ने समाहरणालय स्थित राजस्व प्रशाखा का मंगलवार को निरिक्षण किया. इस क्रम में डीएम ने दाखिल खारिज के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला में कराने का निर्देश एडीएम को दिया. पत्र निर्गत सीओ के नाम निर्गत करने का निर्देश दिया जिसमें खतियान का सत्यापन एडीएम से कराने के निर्देश का अनुपालन की बात हो. मांग वसूली बढ़ाने का निर्देश सीओ को देने के लिए पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया.

शहरी क्षेत्र के भूमिहीन महादलित का सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया.वही दखल दहानी के लिए शिविर के आयोजन करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने प्राप्ति पंजी निर्गत पंजी के निरिक्षण के क्रम में लॉक बुक का संधारण सही तरिके से करने का निर्देश दिया. राजस्व प्रशाखा में कर्मी का पद सुजित नहीं होने पर विभाग को स्मार पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है. वही कमिशनर के निरिक्षण संबंधी अनुपालन प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया. एडीएम मनन राम,डीसीएलआर अनिल कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version