बिजली बिल आने पर ग्रामीणों में आक्रोश

शिवहर : बिजली नहीं जलने के बाद भी बिल भेजे जाने के आक्रोश में पवित्र नगर पोता के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के सबडिवीजनल कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया. ग्रामीण थकनु दास, रंजीत बैठा, हरिलाल बैठा, सुमन ,रामरुप दास, नरेंद्र दास, महेंद्र दास, देवानंद मिश्र, चदेंश्वर मिश्र, अशोक मिश्र, अशोक झा, अनिल झा,रमन झा, इंदल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 5:44 AM

शिवहर : बिजली नहीं जलने के बाद भी बिल भेजे जाने के आक्रोश में पवित्र नगर पोता के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के सबडिवीजनल कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया. ग्रामीण थकनु दास, रंजीत बैठा, हरिलाल बैठा, सुमन ,रामरुप दास, नरेंद्र दास, महेंद्र दास, देवानंद मिश्र, चदेंश्वर मिश्र, अशोक मिश्र, अशोक झा,

अनिल झा,रमन झा, इंदल राम ने बताया कि स्थापना काल में 25 केवी का ट्रांसफाॅर्मर था. जो जल गया, उसके बाद नया ट्रांसफार्मर लगा है लेकिन अभी तक चालू नहीं हुआ है. विभाग बिल भेज रहा है. 2000 से अधिक रुपये का बिल कई लोगों का आया है.

कहा कि पूर्व के बिल को विभाग माफ करें. अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा. इस बाबत पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि ग्रामीणों का आवेदन उन्होंने अभी नहीं देखा है. जांच के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version