बैंक किसानों को दें ऋण: जिलाधिकारी

शिवहरः समाहरणालय के सभागार में शनिवार को बैंकर्स समिति की बैठक डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. डीएम ने बैंकों को जिले में सुखाड़ को ले अधिक से अधिक किसानों को केसीसी ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया. कहा कि सुखाड़ के चलते किसानों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. किसानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 4:55 AM

शिवहरः समाहरणालय के सभागार में शनिवार को बैंकर्स समिति की बैठक डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. डीएम ने बैंकों को जिले में सुखाड़ को ले अधिक से अधिक किसानों को केसीसी ऋण मुहैया कराने

का निर्देश दिया. कहा कि सुखाड़ के चलते किसानों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. किसानों को आर्थिक मदद की अवश्यकता है ताकि वे रबी की खेती कर सके. शिविर लगा कर केसीसी का ऋण वितरण करें और हर हाल में ऋण वितरण के लक्ष्य को हासिल करें. डीएम श्री सिंह ने बताया कि वीडियों कांफ्रेसिंग को लेकर भी बैंकों की तैयारी की समीक्षा की गयी. डीएओ मो शकिल अख्तर ने बताया कि केसीसी ऋण को 26 नवंबर को प्रखंडों में शिविर लगायी जायेगी. उसमें ऋण वितरण के साथ हीं केसीसी के लिए आवेदन लिये जायेंगे. डीएम ने शिविर में शिक्षा ऋण वितरण पर भी बल दिया. मौके पर एलडीएम प्रमोद कुमार समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व समन्वयक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version