पांच टेबुल पर िनबटारा
शिवहर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जज गंगोत्री राम त्रिपाठी, एसपी स्वापनाजी मेश्राम, डीडीसी इंदु सिंह, जीपी व पीपी ने न्यायालय परिसर में पौधारोपण के साथ किया. लोक अदालत में सुनवाई के लिए पांच टेबुल लगाये गये थे. प्रथम टेबल पर एमएसीटी, सिविल, परिवार […]
शिवहर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जज गंगोत्री राम त्रिपाठी, एसपी स्वापनाजी मेश्राम, डीडीसी इंदु सिंह, जीपी व पीपी ने न्यायालय परिसर में पौधारोपण के साथ किया. लोक अदालत में सुनवाई के लिए पांच टेबुल लगाये गये थे. प्रथम टेबल पर एमएसीटी, सिविल, परिवार वाद, बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित मामलों की सुनवाई, द्वितीय टेबुल पर आपराधिक विवाद, सीजेएम न्यायालय में केनरा बैंक से संबंधित मामले का निष्पादन किया गया.
तीसरे टेबल पर लेवर विवाद, जमीन संबंधी विवाद, रजिस्ट्री ऑफिस के विवाद का निबटारा किया गया. टेबुल चार पर एसडीजेएम क्रिमिनल केस मुंसिफ संबंधी मामले पर विचार किया गया. टेबुल नंबर पांच पर पानी बिल, दाखिल-खारिज आदि मामलों का निष्पादन किया गया. इस अवसर पर जज ओम प्रकाश श्रीवास्तव, विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुभाष चंद्र व जज ललित प्रसाद समेत अन्य
मौजूद थे.