Loading election data...

शिवहर में विद्युतीकरण कंपनी से मांगी रंगदारी

शिवहर : शिवहर में विद्युतीकरण का काम कर रही गोदरेज कंपनी से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की है, जिसके भय से दो दिनों से काम बंद है. कंपनी के अधिकारी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लेकर पटना पहुंच गए हैं. वे सीएम व वरीय अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराएंगे. हालांकि भय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 3:40 AM

शिवहर : शिवहर में विद्युतीकरण का काम कर रही गोदरेज कंपनी से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की है, जिसके भय से दो दिनों से काम बंद है. कंपनी के अधिकारी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लेकर पटना पहुंच गए हैं. वे सीएम व वरीय अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराएंगे.

हालांकि भय के कारण कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है.बताया जाता है कि विद्युतीकरण का करीब 40 करोड़ की राशि से काम करा रही गोदरेज कंपनी से दो परसेंट यानि आठ करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की मैनेजर के मोबाइल पर कॉल करके की गई है. इससे पहले भी रंगदारी की मांग हो चुकी थी. नहीं देने पर उन्हें ग्रामीण विद्युतीकरण का काम करा रही टेक्नोपॉवर इंटरप्राइजेज की कंपनी के सुपरवाइजर के हाल का हवाला दिया गया.

जानकारी हो कि दो दिसंबर को शिवहर में ही टेक्नोपॉवर के सुपरवाइजर राजेंद्र प्रसाद सिंह की दिन-दहाड़े एके-47 से हत्या कर दी गई थी. इसमें संतोष झा गिरोह के सदस्य मुकेश पाठक का नाम आया था. इस बार भी रंगदारी मांगने वाले लोग अपने को यूथ आर्मी को सदस्य बताया. अपराधियों की धमकी से कंपनी के सभी कर्मचारी दहशत में है. चर्चा तो यह भी है कि कंपनी के कई कर्मचारी काम छोड़कर चले भी गए है. सूत्रों के अनुसार सोमवार को भी एक अपाचे पर दो लोग कंपनी के कैंप पर पहुंचे.

हालांकि पुलिस को भी जानकारी मिल गई और पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई. लेकिन इस संबंध में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी स्वप्ना मेश्राम ने बताया कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है और किसी ने कोई शिकायत भी नहीं की है. यदि कोई शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version