Loading election data...

कृषि अनुदान का लाभ उठायें किसान : डीएम

शिवहर : समाहरणालय मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण सह उपादान मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन डीएम राजकुमार ने फीता काटकर किया. मौके पर डीएम ने लोगों से अनुदानित दर पर कृषि उपकरण खरीद कर योजना का लाभ उठाने की अपील की. कहा कि यहां की मिट्टी में सोना उपजने की क्षमता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 3:41 AM

शिवहर : समाहरणालय मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण सह उपादान मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन डीएम राजकुमार ने फीता काटकर किया. मौके पर डीएम ने लोगों से अनुदानित दर पर कृषि उपकरण खरीद कर योजना का लाभ उठाने की अपील की. कहा कि यहां की मिट्टी में सोना उपजने की क्षमता है.

किसान आधुनिक तकनीक अपनायें. सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजना का लाभ उठायें. इस दौरान कृषि विभाग द्वारा करीब 21 स्टॉल लगाये गये थे. जहां अनुदानित दर पर किसानों ने उपकरणों की खरीददारी की. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश समेत कई मौजूद थे.
फाइलेरिया कार्यक्रम का किया उदघाटन
शिवहर. जिले के फतहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डीएम राजकुमार ने दो दिवसीय फाइलेरिया कार्यक्रम का उदघाटन किया. डीपीएम पंकज कुमार ने बताया कि एमडीएम फाइलेरिया से संबंधित डीआइसी ऐलवेंडाजोल दवा का दो दिवसीय वितरण कार्यकम है. जिसे गांव-गांव तक आशा व कर्मी के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है. इस दौरान सिविल सर्जन विशेश्वर ठाकुर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केएन प्रसाद समेत कई मौजूद थे.
कार्यपालक अिभयंता से स्पष्टीकरण के निर्देश
शिवहर. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति अध्यक्ष की एक बैठक हुई, िजसमें पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता अनुपस्थित पाये गये. इसे गंभीरत से लेते हुए डीएम ने एक दिन का वेतर काट देने व स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. उन्होंने मुख्यमत्री जनता दरबार एवं जन शिकायत के सारे मामलों का िनष्पादन 20 दिसंबर तक करने का निर्देश दिया है. वही इंदिरा आवास का निर्धारित लक्ष्य 28 दिसंबर तक पूरा करने का िनर्देश िदया है. उन्होंने राजस्व वसूली सीओ को देते हुए कहा कि 50 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर उन्हें नोटिस भेजने का िनर्देश दिया है. उन्होंने सभी सीओं को दखल दहानी महादलितों का वासभूमि का क्रय एवं संपर्क पथ निर्माण की प्रक्रिया को गति देेने का निर्देश सभी सीओ को दिया है. आपूर्ति समीक्ष के क्रम में सभी एमओ को जनवितरण दूकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. मौके पर डीडीसी इंदू सिंह, डीएसओ राजकुमार सिन्हा व एसडीओं लालबाबू सिन्हा समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version