लंबित योजना पूरी नहीं करने पर कार्रवाई
शिवहरः समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिला परिषद अंश की बीआरजीएफ 13 वीं वित्त आयोग, 12 वीं वित्त आयोग समेत विभिन्न लंबित योजनाओं को एक माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि […]
शिवहरः समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिला परिषद अंश की बीआरजीएफ 13 वीं वित्त आयोग, 12 वीं वित्त आयोग समेत विभिन्न लंबित योजनाओं को एक माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया.
डीडीसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र योजनाओं को पूरा नहीं करने वाले पर कार्रवाई होगी. बैठक में डीडीसी ने सामाजिक, आर्थिक, जनगणना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. उन्होंने सभी बीडीओ से प्रकाशित प्रारूप की कॉपी घर-घर पहुंचाने के कार्य की भी जानकारी ली. बीडीओ को जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर जानकारी उपलब्ध कराते हुए लोगों से आपत्ति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. ताकि आपत्ति का निराकरण किया जा सके. डीडीसी ने सरकारी नीति से अवगत कराते हुए सभी पंचायत में कम से कम 100 शौचालय का निर्माण सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया.
डीडीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि इंदिरा आवास के लाभार्थी के अलावा 100 अतिरिक्त शौचालय का निर्माण करना है. कहा कि इसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाये. पीएचइडी एवं मनरेगा के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ कन्हैया सिंह व अखिलेश्वर प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद थे.