शिवहर : क्षेत्र में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. खुलेआम अपराधी प्रशासन को चुनौती दे रहा है. हाल ही में टेक्नो पावर बिजली कंपनी के सुपरवाइजर हत्याकांड की गुत्थी सुलझी भी नहीं कि, गोदरेज कंपनी के कर्मी से
Advertisement
डर से गोदरेज कंपनी के कर्मचारियों का पलायन
शिवहर : क्षेत्र में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. खुलेआम अपराधी प्रशासन को चुनौती दे रहा है. हाल ही में टेक्नो पावर बिजली कंपनी के सुपरवाइजर हत्याकांड की गुत्थी सुलझी भी नहीं कि, गोदरेज कंपनी के कर्मी से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. गौरतलब है कि टेक्नो पावर कंपनी […]
रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. गौरतलब है कि टेक्नो पावर कंपनी के कर्मचारी भय से पलायन कर चुके हैं.
इससे विद्युत व्यवस्था पर संकट के बादल मंडराने लगा है.
उक्त गोदरेज कंपनी के कर्मी से रंगदारी मांगने के बाद से मंगलवार को पेट्रोल पंप के समीप कार्यालय में ताला लटका रहा. इस संबंध में एक सुपरवाइजर ने नाम नहीं छापने के शर्त पर दूरभाष पर बताया कि 11 दिसंबर को ऑटो कैट डिजाइनर संदीप कुमार के मोबाइल पर रंगदारी मांगी गयी थी, जिसमें दो प्रतिशत कुल काम के लागत का देने की मांग की गयी थी. अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गयी थी. उसके बाद कर्मी दहशत में आकर पलायन करने लगे हैं.
मामले को लेकर पटना में पदाधिकारियों की बैठक चल रही है. वही कर्मचारियों का कहना है कि काम करने के निर्देश व सुरक्षा की गारंटी के बाद ही काम शुरू होगा. इस बाबत एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने कहा कि आवेदन प्राप्त हो गया है.
प्राथमिकी की कार्रवाई कर अनुसंधान की जायेगी. शीघ्र ही अपराधियों काे पकड़ लिया जाएगा. इधर एक कर्मी ने बताया कंपनी द्वारा जिले के सभी गांवों के सर्वेक्षण का कार्य अप्रैल में शुरू हुआ था. एक दिसंबर से कार्य जारी था. लेकिन कार्य पर ग्रहण लग गया है. कंपनी द्वारा तरियानी के वृंदावन, नरवारा में काम किया गया है. बसंत पट्टी व अदौरी में भी काम शुरू हो गया था. फिलहाल सभी स्थानों पर काम बंद कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement