शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने केसीसी ऋण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश बैंक को दिया. वही कहा कि किसानों से आवेदन प्राप्त कर कृषि अधिकारी बैंक को आवेदन उपलब्ध करायें.
ताकि जरूरतमंद किसान को सुलभता से ऋण प्राप्त हो सके. मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने मृदा योजना ऋण वितरण कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया. वही स्थानीय विधायक मो सरफुद्दीन ने रोजगार सृजन के लिए ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया. मौके पर रिर्जव बैंक के एलडीओ राम अवतार,डीडीएम नवार्ड आरपी सिंह,बीएसभीएस के निदेशक शीवेंद्र कुमार सिन्हा. एलडीएम प्रदीप कुमार समेत कई मौजूद थे.