बैंक को आवेदन उपलब्ध करायें कृषि अधिकारी : डीएम

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने केसीसी ऋण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश बैंक को दिया. वही कहा कि किसानों से आवेदन प्राप्त कर कृषि अधिकारी बैंक को आवेदन उपलब्ध करायें. ताकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 2:08 AM

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने केसीसी ऋण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश बैंक को दिया. वही कहा कि किसानों से आवेदन प्राप्त कर कृषि अधिकारी बैंक को आवेदन उपलब्ध करायें.

ताकि जरूरतमंद किसान को सुलभता से ऋण प्राप्त हो सके. मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने मृदा योजना ऋण वितरण कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया. वही स्थानीय विधायक मो सरफुद्दीन ने रोजगार सृजन के लिए ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया. मौके पर रिर्जव बैंक के एलडीओ राम अवतार,डीडीएम नवार्ड आरपी सिंह,बीएसभीएस के निदेशक शीवेंद्र कुमार सिन्हा. एलडीएम प्रदीप कुमार समेत कई मौजूद थे.

पिपराही. डीएम राजकुमार ने प्रखंड के परसौनी वैज व मेसौढ़ा पंचायत के विभिन्न शौचालय निर्माण स्थलों का जायजा लिया. उक्त पंचायतों में खुले में शौच प्रथा को समाप्त करने के लिए शौचालय का निर्माण जारी है. जिला जल व स्वच्छता समिति के समन्वयक मंगलम कुमार सिंह ने बताया कि डीएम ने कार्य पर संतोष व्यक्त किया है.
उक्त शौचालय स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बनाया जा रहा है. मौके पर सहायक अभियंता रवींद्र कुमार, कनीय अभियंता अनिल कुमार,ओएसडी चंदन कुमार समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version