15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से होता है सर्वांगीण विकास

शिवहर : स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में 12वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने झंडा फहरा कर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी है. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे खेलों में बढ़चढकर हिस्सा लें. जिले में प्रतिभा […]

शिवहर : स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में 12वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने झंडा फहरा कर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी है. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे खेलों में बढ़चढकर हिस्सा लें. जिले में प्रतिभा की कमी नहीं हैं.

उन्हें तलाशने में नवोदय की भूमिका सराहनीय रही है. वही खेल को बढ़ावा देने पर बल दिया. मौके पर एसपी ने छात्रों द्वारा निकाली गयी झांकी का अवलोकन किया. इस दौरान नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग के डिप्टी कमिशनर सूबेदार राम ने छात्रों का उत्साह वर्द्धन किया व खेल के महत्व को रेखांकित किया. इस दौरान विद्यालय के नीलगिरी, शिवालिक, उदयगिरी व अरावली ग्रुप के छात्रों ने मार्च पास्ट किया.

पिरामिड बनाये व रील रेस, कत्थक डांस, आरेविक डांस प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्रों द्वारा मिसाइल मैन, कल्पना चावला, मिल्खा सिंह व योगेश्वर दत्त की झांकियां प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉएसीएस रेड्डी ने अतिथियों का जहां स्वागत किया. वही छात्रों को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने का मंत्र दिया. उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी.

कार्यक्रम में मार्च पास्ट में शिवालिक व आरावली सेक्सन के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में छात्रों ने पीटी शिक्षक आरबीपी सिंह व सभ्यता के देखरेख में खेल प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान म्यूजियम का भी आयोजन किया गया था, जिसमें ऐतिहासिक सामग्री को दिखाया गया. कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार सिंह व विद्ययानंद कुमार ने किया. मौके पर समस्तीपुर नवोदय के प्राचार्य डॉ सी राव, शिक्षक सुबोध कुमार राय, अरविंद कुमार, डीटीओ समेत चंद्रशेखर कुमार समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें