हकमारी करनेवाले हुए बेनकाब
परिहार : प्रखंड में गरीबों के निवाला की हकमारी की बात काफी पुरानी है. इस लूट में कौन-कौन लोग शामिल हैं, वे लोग बेनकाब हो गये हैं. बुधवार को प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक चल रही थी. विधायक गायत्री देवी ने एमओ से पूछा कि अंत्योदय योजना का अनाज गरीबों को नहीं मिलता […]
परिहार : प्रखंड में गरीबों के निवाला की हकमारी की बात काफी पुरानी है. इस लूट में कौन-कौन लोग शामिल हैं, वे लोग बेनकाब हो गये हैं. बुधवार को प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक चल रही थी.
विधायक गायत्री देवी ने एमओ से पूछा कि अंत्योदय योजना का अनाज गरीबों को नहीं मिलता है? इस सवाल का जवाब देते, इससे पूर्व दूसरे सवाल के जवाब में एमओ ने आपूर्ति व्यवस्था की पूरी पोल खोल दी और ऊपर से नीचे तक के तमाम अधिकारियों को कठघरे में खड़ा कर दिया. बैठक में हंगामा भी हुआ. सदस्य आक्रोशित हो गये. एमओ की बात जनप्रतिनिधियों को काफी तीखी लगी. वे लोग बैठक से जाने को तैयार हो गये. बीडीओ निरंजन कुमार ने समझाबुझा कर सब को शांत किया.
तौल कर नहीं मिलता खाद्यान्न
एमओ का कहना था कि एसएफसी के एजीएम को तौल कर खाद्यान्न नहीं मिलता है. इसी कारण डीलर को भी तौल कर खाद्यान्न नहीं मिलता है. आपूर्ति में गड़बड़ी का मामला उठाया गया. उसके बाद एमओ जब बोलना शुरू किये, तो एक तरह से जनप्रतिनधियों के होश उड़ गये.
एमओ ने सपाट लहजे में कहा कि जब पंचायत प्रतिनिधियों को डीलर द्वारा एक-एक बोरा चावल व गेहूं दिया जाता है, तब किसी के द्वारा डीलर की शिकायत नहीं की जाती है. उस दौरान कोई नहीं कहता कि डीलर चोरी करता है. इतना सुनते ही पूर्व विधायक रामनरेश यादव व अन्य सदस्य सदन में खड़ा हो गये. बात आगे बढ़ती, इससे पूर्व ही एमओ की ओर से बीडीओ ने सदस्यों से माफी मांग कर उन्हें शांत कराया.
खाद्यान्न की जांच को बनेगी टीम
बैठक में सितंबर व अक्तूबर माह में प्रखंड क्षेत्र में वितरण किये गये खाद्यान्न की टीम गठित कर जांच कराने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि राशन के उठाव व वितरण से संबंधित रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में चिपकायी जायेगी. मुखिया दिनेश पूर्वे ने भी एमओ पर आपूर्ति में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया.