Advertisement
सड़कों ने बदल दी बौड़ा बाजितपुर की तसवीर
10 वर्ष में सड़क, नाला व पुल पुलिया का हुआ काम प्राथमिक विद्यालय को मिला उत्क्रमित मध्य विद्यालय का दर्जा पुपरी. अनुमंडल मुख्यालय से तीन किलोमीटर पूरब दिशा में स्थित बौड़ा बाजितपुर पंचायत में विगत 10 वर्ष के अंदर विकास कार्यों को लेकर कई बदलाव हुए हैं. करीब पांच किलोमीटर पूरब-पश्चिम व तीन किलोमीटर उत्तर-दक्षिण […]
10 वर्ष में सड़क, नाला व पुल पुलिया का हुआ काम
प्राथमिक विद्यालय को मिला उत्क्रमित मध्य विद्यालय का दर्जा
पुपरी. अनुमंडल मुख्यालय से तीन किलोमीटर पूरब दिशा में स्थित बौड़ा बाजितपुर पंचायत में विगत 10 वर्ष के अंदर विकास कार्यों को लेकर कई बदलाव हुए हैं. करीब पांच किलोमीटर पूरब-पश्चिम व तीन किलोमीटर उत्तर-दक्षिण दिशा में फैले इस पंचायत में बौड़ा, बाजितपुर, शाहजहांपुर, केशोपुर, गंगापट्टी, रामखेतारी व गंगवाड़ा समेत सात गांव हैं. पंचायत में कुल चार मध्य व तीन प्राथमिक विद्यालय हैं. पंचायत की जनसंख्या 13 हजार व मतदाता 8 हजार हैं.
पगडंडी के बदले सड़कों पर हुआ आवागमन
उक्त गांव में 15 वर्ष पूर्व गांव के लोग पगडंडी व मिट्टीकरण पर चलते थे. बरसात में रास्ता बाधित हो जाता था. शिक्षा, स्वास्थ्य व विद्युत मामलों में सुविधा विहीन था. ग्रामीणों का कहना है कि 10 वर्ष के अंदर गांव की तसवीर बदल चुकी है. सड़कों का पक्कीकरण हो चुका है.
शाहजहांपुर गांव में शहरों की तरह पक्का नाला का निर्माण किया गया है. बाजितपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय को उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय का दर्जा दिया गया है. वहीं गंगापट्टी व रामखेतारी गांव में एक-एक प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की गयी है. पंचायत के एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने की समस्या का निष्पादन करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क के साथ-साथ करोड़ों रुपये की लागत से तीन पुल का निर्माण कराया गया है.
अभियंता के रूप में सेवा देरहे ग्रामीण
गांव के करीब आधा दर्जन ग्रामीण अभियंता के तौर पर कार्य कर रहे हैं. जिसमें दो ग्रामीण सरोज कुमार ठाकुर व मुकेश कुमार ठाकुर अपनी सेवा अमेरिका में दे रहे हैं. पंचायत के महादलित समुदाय के रामचंद्र राम एमए पास शिक्षक हैं. वहीं मनक राम, अनुमंडल कोर्ट में अधिवक्ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement