Loading election data...

प्रत्येक प्रखंड में बनेगा एक स्टेडियम : मंत्री

समस्तीपुर : राज्य में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उचित मार्गदर्शन के कमी के कारण अंतराराष्ट्रीय फलक पर यहां के खिलाड़ी मुकाम हासिल नहीं कर पा रहे है. उक्त बातें राज्य के कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राय ने परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुये कही. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 1:15 AM
समस्तीपुर : राज्य में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उचित मार्गदर्शन के कमी के कारण अंतराराष्ट्रीय फलक पर यहां के खिलाड़ी मुकाम हासिल नहीं कर पा रहे है. उक्त बातें राज्य के कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राय ने परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुये कही.
उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन जमीन मुहैया कराये तो पटना के तर्ज पर यहां भी नृत्य कला मंदिर बनायी जायेगी. जिससे यहां के कलाकारों को बेहतर सुविधा मिल सके. खेल के विकास के मुद्धे उठाते हुये कहा कि क्रिकेट में यहां काफी संभावना है. मगर यहां के क्रिकेट ऐसोसियेशन को बीसीसीआइ मान्यता नहीं दे रही है. जो कि यहां खिलाड़ीयों व दर्शकों के साथ एक बड़ा भेदभाव है.
बिहार के जो भी कलाकार में प्रतिभा है उसे तराशने के लिये दरभंगा के नेहरु स्टेडियम में कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें वह अपनी हुनर का जलवा दिखा सकेंगें. खेलों के विकास के लिये जल्द ही खेल संग्राहलय बनाने पर सरकार विचार कर रही है. जिसमें राज्य भर के प्रतिभाओं को स्थान मिलेगा. उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से मिलकर सदस्यता अभियान की प्रगति का जायजा लिया. जिला भर में तीन लाख सक्रिय सदस्य बनाने की जानकारी दी.
खेल के विकास के लिये हरेक प्रखंड में एक एक स्टेडियम बनाने की भी बात कही. राज्य में सिनेमा उधोग को गति देने के लिये जल्द ही सरकार फिल्म निर्माण निति बनाने पर भी विचार कर रही है. मौके पर अमरेश राय, विजय कुशवाहा, रौशन यादव, विनोद कुमार राय, दीपक कुमार यादव, अजीत कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version