Loading election data...

नेशनल हेराल्ड मामले को ले कांग्रेस का धरना

शिवहर : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया व राहुल गांधी को फंसाने को लेकर शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने समहरणालय पर धरना-प्रर्दशन किया. वही मोदी विरोधी भी नारे लगाये गए. धरना का नेतृत्व जिला अध्यक्ष मो. असद ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बदले की भावना से काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 1:33 AM

शिवहर : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया व राहुल गांधी को फंसाने को लेकर शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने समहरणालय पर धरना-प्रर्दशन किया. वही मोदी विरोधी भी नारे लगाये गए. धरना का नेतृत्व जिला अध्यक्ष मो. असद ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. वह कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश में दोनों नेताओं को फंसाया है.

उन्होंने न्यायालय द्वारा जमानत पर दोनों नेताओं को रिहा किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को न्यायालय पर पूरा भरोसा था. इस जमानत ने मोदी सरकार की पोल खोल दी है. धरना कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मुरली मनोहर सिंह, कैप्टन कौशलेंद्र सिंह, मुकेश कुमार सिंह, ध्रुवनारायण सिंह, जयप्रकाश झा, केदार सिंह, राहुल कुमार सिंह,मो. सद्दाम बालदेव प्रसाद, रामबालक राय, रसीद एकवाल समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version