आंगनबाड़ी केंद्रों के सुधार पर सामाजिक अंकेक्षण
शिवहर : जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य सम्पन्न हुआ. इस दौरान जहां विभागीय पदाधिकारी सक्रिय रहे. वही अंकेक्षण समिति ने केंद्रों पर आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू रूप से संचालन के बारे में जानकारी ली. इस दौरान केंद्र के प्रत्येक गतिविधि की समीक्षा की गयी. डुमरी कटसरी सीडीपीओ मनोज कुमार ने […]
शिवहर : जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य सम्पन्न हुआ. इस दौरान जहां विभागीय पदाधिकारी सक्रिय रहे. वही अंकेक्षण समिति ने केंद्रों पर आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू रूप से संचालन के बारे में जानकारी ली. इस दौरान केंद्र के प्रत्येक गतिविधि की समीक्षा की गयी.
डुमरी कटसरी सीडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के क्रियाकलापों व कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालन के लिए सामाजिक अंकेक्षण कारगर उपाय हैं. डुमरी कटसरी परियोजना में सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका गुड़िया कुमारी राय, गौरी कुमारी भी गतिशील रहीं.
इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 61 बहुआर पर श्रवण कुमार सिंह अंकेक्षण समिति के अध्यक्ष की देखरेख में सेविका नीतू सिंह की मौजूदगी में सामाजिक अंकेक्षण किया गया. वही फुलकाहां , मसहां , रामवन ,रोहुआ, डुमरी, रामपुरकेशो बिचला टोला समेत विभिन्न केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण किया गया.