तीन सीडीपीओ कार्यालय निर्माण का रास्ता साफ

शिवहरः जिले के शिवहर, तरियानी व पुरनहिया प्रखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. डीपीओ मनोज कुमार रजक ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में रिपोर्ट सरकार को भेज दी गयी है. बताया कि इसमें डीएम की भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 4:34 AM

शिवहरः जिले के शिवहर, तरियानी व पुरनहिया प्रखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. डीपीओ मनोज कुमार रजक ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में रिपोर्ट सरकार को भेज दी गयी है.

बताया कि इसमें डीएम की भी सकारात्मक भूमिका रही है. अब शीघ्र तीनों प्रखंडों में सीडीपीओ कार्यालय बनेगा. बताया कि अपने 11 माह के कार्यकाल में जिला के लोगों को सकारात्मक रूख देखा है. राजनीतिक दवाब नहीं पड़ा. 29 दिसंबर 12 को वे यहां योगदान दिये थे. श्री रजक ने बताया कि कभी आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण की 13 वीं वित्त आयोग की राशि भूमि के अभाव में लौट जाती थी. केंद्र भवन नहीं बन पाता था.

अब वह बात नहीं है. करीब 60 केंद्रों के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है. 40 से अधिक केंद्रों का निर्माण जारी है. इसमें डीडीसी, सीओ व सीडीपीओ का काफी सहयोग मिला है. बताया कि डीसी बिल के मामले में 99.98 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुई है. सेविका व सहायिका के रिक्त पदों पर चयन की कार्रवाई अंतिम चरण में है. दिसंबर में अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. बता दें कि श्री रजक की प्रोन्नति समाज कल्याण विभाग में उप सचिव के रूप में हुई है. उनका तवादला भी हो गया है. वे यहां से शीघ्र जाने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version