कनेक्शन नहीं, आया बिल
शिवहरः प्रभारी डीएम सह डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने समाहरणालय के सभागार में आयोजित जनता दरबार में कई लोगों की शिकायतें व समस्याएं सुनी. डुमरी कटसरी प्रखंड मोहम्मदपुर कटसरी गांव की सुनीता देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 56 को पूर्ववत यानी अतिपिछड़ा कोटि में रखने की मांग की. कहा कि उक्त केंद्र को सामान्य कोटि […]
शिवहरः प्रभारी डीएम सह डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने समाहरणालय के सभागार में आयोजित जनता दरबार में कई लोगों की शिकायतें व समस्याएं सुनी. डुमरी कटसरी प्रखंड मोहम्मदपुर कटसरी गांव की सुनीता देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 56 को पूर्ववत यानी अतिपिछड़ा कोटि में रखने की मांग की. कहा कि उक्त केंद्र को सामान्य कोटि में दिया गया है जो न्यायसंगत नहीं है. कुअमा पंचायत के सियाराम महतो ने पेंशन योजना की सूची में नाम शामिल करने की मांग की.
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 निवासी अब्बास साह ने एपीएल से अंत्योदय की सूची में नाम शामिल करने की फरियाद की. अंबा कला उत्तरी वार्ड सात के प्रमोद भगत ने डीडीसी को बताया कि बिजली का कनेक्शन नहीं लगने के बावजूद बिल भेज दिया गया है. वहीं सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक यमुना प्रधान ने सेवानिवृति से संबंधित कागजात महालेखाकर के यहां नहीं भेजे जाने को लेकर डीपीओ की शिकायत की. पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी ने शिवहर से पोता पथ में दो वर्षो से बंद कार्य को शुरू करा कर इस पथ का कायाकल्प कराने की मांग की.