शीघ्र होगी विद्युत आपूर्ति

सोनबरसा : भाजपा विधायक गायत्री देवी यादव ने प्रखंड के बड़ी सिंहवाहिनी, छोटी सिंहवाहिनी, बड़हरवा आदि गांवों का दौरा कर लोगों से मिल कर धन्यवाद प्रकट किया. चुनाव में जीत के बाद श्रीमती यादव पहली बार ग्रामीणों से मुखातिब हुईं. उन्होंने कहा कि गांव में बिजली के लिए पोल गिर रहा है तथा शीघ्र ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 5:12 AM

सोनबरसा : भाजपा विधायक गायत्री देवी यादव ने प्रखंड के बड़ी सिंहवाहिनी, छोटी सिंहवाहिनी, बड़हरवा आदि गांवों का दौरा कर लोगों से मिल कर धन्यवाद प्रकट किया. चुनाव में जीत के बाद श्रीमती यादव पहली बार ग्रामीणों से मुखातिब हुईं. उन्होंने कहा कि गांव में बिजली के लिए पोल गिर रहा है तथा शीघ्र ही विद्युत की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी.

पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता की समस्या के लिए वह हर वक्त मौजूद रहेंगी. उन्होंने कहा कि जिले में आये दिन हत्या, लूट, डकैती और अपहरण की घटनाएं बढ़ रही है. सरेशाम चिमनी व्यवसायी राजकिशोर प्रसाद की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मौके पर पूर्व विधायक रामनरेश यादव, सुरेश पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक प्रसाद, कृष्णदेव यादव, रामदेव महतो, राजीव कुमार, सुरेंद्र महतो, लालबाबू महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version