पांच प्रखंडों के बीइओ का कार्य असंतोषजनक

डुमरा : वित्तीय वर्ष 2014-15 व 15-16 के विभिन्न योजनाओं के तहत उपयोगिता प्रमाणपत्र ससमय जमा कराने के उद्देश्य से मंगलवार को शिक्षा विभाग में एक बैठक का आयोजन डीपीओ प्रेमचंद्र की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें उन्होंने बोखरा, रीगा, सुप्पी, सोरबरसा व परिहार बीइओ के कार्य पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने उक्त वित्तीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 5:13 AM

डुमरा : वित्तीय वर्ष 2014-15 व 15-16 के विभिन्न योजनाओं के तहत उपयोगिता प्रमाणपत्र ससमय जमा कराने के उद्देश्य से मंगलवार को शिक्षा विभाग में एक बैठक का आयोजन डीपीओ प्रेमचंद्र की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें उन्होंने बोखरा, रीगा, सुप्पी, सोरबरसा व परिहार बीइओ के कार्य पर असंतोष व्यक्त किया.

उन्होंने उक्त वित्तीय वर्ष की पोशाक, छात्रवृत्ति व नैपकिन खरीद का उपयोगिता प्रमाणपत्र 24 घंटे के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया. डेस्क-बेंच से संबंधित उपयोगिता प्रमाण-पत्र के समीक्षा के दौरान गुणवत्तापूर्ण जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया. यह भी कहा कि डेस्क-बेंच की खरीद उसी दुकान की मान्य होगी, जो बिक्री कर का भुगतान करता है.

इसके अलावे बाल पंजी, जनता दरबार से प्राप्त आवेदनों व नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण संबंधी प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की विभागीय परीक्षा 14 फरवरी को होगी. परीक्षा दो पाली में होगी.

पहली पाली सुबह 10 बजे से एक बजे तो दूसरी पाली दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी. परिषद के इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. जिसमें प्रधानाध्यापक 12 फरवरी 2016 तक अपने आवेदन डीइओ कार्यालय में जमा करेंगे. इसके लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी तक निर्धारित की गयी है. मौके पर सभी बीइओ व बीइपी कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version