रंगोली में ब्लू हाउस ने बाजी मारी

पुपरी : नगर स्थित संत जेवियर्स हाइस्कूल में क्रिसमस से पूर्व मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शामिल प्रतिभागियों को क्रमश: रेड, ब्लू, एल्लो व ग्रीन हाउस मे बांटा गया था. बच्चों ने तरह-तरह की मनमोहक रंगोली बनायी. निर्णायक मंडल ने ब्लू हाउस की रंगोली को सबसे बेहतर माना. प्रतियोगिता के संयोजक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 5:14 AM

पुपरी : नगर स्थित संत जेवियर्स हाइस्कूल में क्रिसमस से पूर्व मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शामिल प्रतिभागियों को क्रमश: रेड, ब्लू, एल्लो व ग्रीन हाउस मे बांटा गया था. बच्चों ने तरह-तरह की मनमोहक रंगोली बनायी. निर्णायक मंडल ने ब्लू हाउस की रंगोली को सबसे बेहतर माना. प्रतियोगिता के संयोजक मनीष जायसवाल व समन्वयक मो असगर अली सिद्दीकी अलकाशमी ने बताया कि बच्चे अपने हाउस प्रभारी के निर्देशन में इसकी तैयारी में एक सप्ताह से लगे हुए थे.

चारों हाउस की रंगोली एक से बढ़ कर एक रही. ब्लू हाउस में रौशन कुमार, रेहान अशरफ, गौतम मित्तल व सलोनी कुमारी शामिल थी. सफल बच्चों को वार्षिक परीक्षा के परिणाम के मौके पर आयोजित होने वाले समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर निदेशक दिलीप जायसवाल, प्राचार्या नंदिता वर्धन, मौंटेसरी प्रभारी देवाश्री चक्रवर्ती, कृष्णा व मो सद्दाम इलाही समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version