छापेमारी के भय से बंद रहीं दवा की दुकानें
बेलसंड : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार को स्थानीय जानकी मेडिकल नामक दवा दुकान में छापेमारी की. जनता को सही दवा उपलब्ध कराने व दवा का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की मकसद से छापेमारी की जा रही है. कोरेक्स समेत अन्य कई दवा […]
बेलसंड : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार को स्थानीय जानकी मेडिकल नामक दवा दुकान में छापेमारी की. जनता को सही दवा उपलब्ध कराने व दवा का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की मकसद से छापेमारी की जा रही है.
कोरेक्स समेत अन्य कई दवा संदिग्ध पाए जाने पर उसे जब्त कर लिया गया. टीम ने बताया कि सेंपल को जांच के लिए पटना भेजा जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. जांच में अनुज्ञापन पदाधिकारी अवनिंद्र कुमार, औषधि निरीक्षक दयानंद प्रसाद, अशोक कुमार आर्य, कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार दास व अवर निरीक्षक धीरज कुमार सिंह मौजूद थे. इधर, छापेमारी की खबर से नगर पंचायत क्षेत्र की तमाम दवा दूकानें बंद थी.